गोपेश्वर: जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का हुआ आगाज

@ हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 नवम्बर 2022)

खेल मैदान गोपेश्वर में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का  हुआ आगाज

गोपेश्वर। खेल मैदान गोपेश्वर में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी कडी मेहनत से आप यहां तक पहुंचे हैं और राज्य स्तर पर आपको जनपद का नाम रोशन करना है। खेल महाकुम्भ 29 नवम्बर से 10 दिसंबर,2022 तक चलेगा जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग के अन्डर 14, अन्डर 17 तथा अन्डर 21 में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 29 नवम्बर व 30 नवम्बर को बालिका वर्ग की तीनों वर्गो में कब्बडी, खो-खो तथा वॉलीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अब तक कब्बडी अन्डर 17 में दशोली प्रथम व देवाल दूसरे नम्बर पर, व अन्डर 21 में दशोली प्रथम तथा कर्णप्रयाग दूसरे नम्बर पर तथा खो-खो अन्डर 14 में गैरसेंण प्रथम व थराली दूसरे नम्बर पर रहे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी एसएस भण्डारी ने बताया कि जनपद स्तर खेल महाकुंभ में ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता टीम को 700 द्वितीय को 500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 300 रूप्ये को इनाम, प्रमाण पत्र व मेडल दिया जाएगा। विजेता टीमें राज्य स्तर पर 12 दिसम्बर से होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी।

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी सहित खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षक मौजूद रहे।

About Author

You may have missed

Share