राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का 21 वां शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 नवम्बर 2022)

चमोली/थराली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी का 21वां शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी के खेल मैदान मे रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर चंद जोशी, विशिष्ट अतिथि खिलाफ सिंह रावत,अति विशिष्ट अतिथि सुभाष पिमोली तथा विद्यालय के संरक्षक प्रचार्य डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास की सलामी ली वही विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रचार्य डॉ योगेंद्र चंद्र सिंह द्वारा द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिला कर कहां कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से तथा अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए पहले दिन 3000 मीटर 400 मीटर,200मीटर 100 मीटर दौड़ लंबी कूद,चक्का फेंक,गोला फेंक भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं 3000 मीटर दौड़ में बीए थर्ड ईयर की छात्रा दीपा दानू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और छात्र वर्ग में आदर्श बीए प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में राहुल बीए प्रथम प्रथम रहा छात्रा वर्ग में बबीता बीए तृतीय प्रथम स्थान पर रही लंबी कूद में राहुल बीए प्रथम प्रथम रहे चक्का फेंक राहुल बीए प्रथम प्रथम रहे भाला फेंक में राहुल बीए प्रथम प्रथम रहे वहीं बैडमिंटन में मनीष बिष्ट बीएससी तृतीय प्रथम रहे टीटी मे पवन बीएससी प्रथम प्रथम रहे शतरंज में अमन सिंह बीएससी तृतीय प्रथम रहे सूरज देवराड बी एस सी दितीय प्रथम इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी अनुज कुमार तथा सह प्रभारी रजनीश कुमार द्वारा सभी सभी प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया वहीं डॉ प्रतिभा आर्य तथा डॉ ललित जोशी द्वारा मंच का संचालन किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्य कुंवर सिंह बिष्ट विद्यालय के के प्राध्यापक डॉ पुष्पा रानी, सुनील कुमार,शंकर राम,डॉक्टर जमशेद अंसारी, डॉक्टर संतोष पंत,कुलदीप नेगी, डॉ सुनील कुमार,डॉ निशा ढोड़ीयाल, डॉ सुनीता भंडारी सहित सभी कर्मचारियों ने विशेष सहयोग दिया।

About Author

Share