सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक पर्यटन मेले का शानदार आगाज

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 दिसम्बर 2022)

पीपलकोटी। बंड विकास औद्योगिक किसान पर्यटन सात दिवसीय मेले का आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हुआ। मेले के शुभारंभ पर स्थानीय विद्यालयो के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

बंड विकास औद्योगिक सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बंड क्षेत्र का ये पौराणिक मेला है ये मेला कई वर्षों से होता आ रहा है जिसमें आज से पहले भी सभी पीपलकोटी के प्रबुद्ध नागरिकों और यहां के स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया है मै चाहता हूं कि आगे भी इस मेले को इस क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग ऐसे ही मिलता रहे वहीं विधायक टम्टा ने मेले को दो लाख देने की घोषणा की।

बताते चलें कि बंड औद्योगिक किसान विकास सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ 20 दिसम्बर 1986 से हुआ था जो आज भी निरन्तर अपने नए आयामो को छूता जा रहा है।

वहीं इस अवसर पर लोकगायक दर्शन फर्स्वाण के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें नन्दा राजजात की बिशेष झांकी निकाली गई जिसको दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल,मेला अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती , हरक सिंह नेगी, दीपा राणा, अतुल शाह, अयोध्या प्रसाद,नगर पंचायत पीपलकोटी के अधिशासी अभियंता सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय लोग और समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

About Author

Share