गुलदार ने महिला पर किया हमला, महिला ने चिल्लाकर बचाई जान……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 अप्रैल 2025)

गोपेश्वर। दशोली विकास खंड के गांवों में गुलदार की दहशत बनीं हुई है। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को गांव में ही कई बार घूमते हुए देखा गया है। उन्होंने केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग से गांव में टीम भेजकर पिंजरा लगाने की मांग उठाई है।

दशोली विकास खंड के नैलकुड़ाव गांव में रविवार को सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर गांव की हीरा देवी पत्नी रघुवीर सिंह रावत, उम्र 42 वर्ष घर के ही समीप शौचालय की ओर जा रही थी, तभी यहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने हीरा देवी पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। बताया गया कि ये दो गुलदार हैं, जहां क्षेत्र में ही घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया है। महिला के गले पर गुलदार के पंजों के निशान पड़ गए हैं। गले पर पांच टांके भी लगे हैं।

डॉ. दीपक नेगी और डॉ. अश्विनी गोस्वामी ने महिला का ट्रीटमेंट किया। डॉ. अ श्विनी ने कहा कि गले में फ्रेक्चर है कि नहीं, इसके लिए गले का एक्सरे करना पड़ेगा। गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

केदारनाथ वन प्रभाग के दरोगा अनूप कुमार पंवार भी टीम के साथ गांव में पहुंचे। परिजनों ने मुआवजा देने के लिए कहा। वन विभाग को सरपंच विरेंद्र असवाल ने घटना की सूचना दी। सरपंच ने कहा कि जिस स्थान पर गुलदार ने महिला पर हमला किया है यह आम रास्ता है। स्कूली बच्चे, कामकाजी लोग और महिलाएं खेतों में भी इसी रास्ते से जाती हैं। इस घटना से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। नैल-कुड़ाव गांव में 145 परिवार निवास करते हैं।

About Author

Leave a Reply

Share