कुंजो-मैकोट क्षेत्र में बादल फटने से आधा दर्जन गावों का संपर्क टूटा

@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (14 अगस्त 2023)

गोपेश्वर। कोजपोथनी, काणा, खडरा में बादल फटने से तबाही। जान माल का कोई नुक्सान नहीं। जानकारी के अनुसार एक कार दो स्कूटी मलवे के साथ बह गयी व आठ गाडियां मलबे में बुरी तरह से फंस गई है। कई गांवों में जाने के रास्ते टूट गए हैं। क्षेत्र में बिजली पानी नेटवर्क की समस्या भी बनी हुई है।
घिघराण से आगे कुजौ मैकोट कोज पोथनी सड़क मार्ग भी बन्द क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार की है।

About Author

You may have missed

Share