मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है- हर्षिता अरोड़ा

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 मार्च 2025)

ऋषिकेश। ऋषिकेश निवासी हर्षिता अरोड़ा ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

खास बातचीत में हर्षिता अरोड़ा ने बताया कि वह लगातार यूजीसी नेट की परीक्षा विलयर करने के लिए तैयारी कर रही थी। तैयारी भी उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में करी है। उनकी माता कन्नू अरोड़ा ग्रहणी है और उनके पिता अजय अरोड़ा कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। वह खुद एक स्कूल में टीचर है।

घर पर माता का घर के काम में हाथ भी बटाती है। ऐसे में यूजीसी नेट की परीक्षा को पास करना उनके लिए चुनौती भरा था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार बिना किसी कोचिंग के यूजीसी नेट की परीक्षा को पास करने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मौजूद यूजीसी नेट से संबंधित सामग्रियों को पढ़ा और मेहनत की। उसी का नतीजा है कि आज उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा का एग्जाम क्लियर किया है। उन्होंने बताया कि वह सरकार की ओर से निकलने वाली वैकेंसियों पर अपना फोकस रखेंगी और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी तलाश करेंगी। हर्षिता ने बताया कि यूजीसी नेट की तैयारी करने वाले बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सामग्री पढ़ने के लिए आसानी से मिल सकती है। कम समय में अधिक मेहनत उनके रंग ला सकती है। उच्च शिक्षा संस्थानों में यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रतिभाग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन परिस्थितियों में उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा को क्लियर किया है। इसके लिए उसके माता-पिता को ही श्रेय जाता है।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share