स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर,139 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (21 नवम्बर 2022)
चमोली। स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा 21 नवम्बर 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज बछेर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई। तथा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
जहां पर बच्चों समेत कुल 139 मरीजों का उपचार किया गया।
शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के चिकित्सक डा. सुशील यादव (वरिष्ठ फिजीशियन) द्वारा स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई । उन्होंने बच्चों को खान-पान का विशेष ध्यान रखने, शरीर में पानी की कमी न होने देने, अपने भोजन में खीरा, हरी सब्जियां दूध शामिल करने। साथ ही इस समय ठंड के प्रकोप से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने के साथ ही, अगर बुखार, खांसी या जुकाम है तो स्वयं कोई इलाज न करें ।निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और प्रशिक्षित डाक्टर से ही इलाज कराने हेतु सुझाव दिए।
चिकित्सालय के दंत चिकित्सक डॉक्टर विकास मुखिया द्वारा बच्चों को दांत से संबंधित कई जानकारियां दी तथा साथ ही कई बच्चों का दांत का इलाज भी किया। साथ ही शिविर में 60 से अधिक बच्चों का खून की जांच भी की गई। मेडिकल टीम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के फार्मेसिस्ट ताजबर सती, मेडिकल स्टाफ इंदु गुसाईं, आशीष के साथ ही व्यवस्थापक रोहन सिंह उपस्थित थे। विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिका श्रीमान प्रदीप बिष्ट, कमल किशोर डिमरी, अनिल रतूड़ी, विक्रांत नेगी, रमेश कुंजवाल सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओ का पूर्ण सहयोग मिला। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक गोविंद प्रसाद मैठाणी द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।