पट्टी सनेह के जीतपुर गांव व कोटद्वार गांव की आपत्तियों पर हुई सुनवाई

कोटद्वार । सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्यापी अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील कार्यालय कोटद्वार में पट्टी सनेह कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन बनाये जाने की परिधि में आने वाले ग्राम जीतपुर व कोटद्वार गांव पट्टी सनेह की भूमि के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3(सी) के तहत पूर्व में प्राप्त हुई आपत्तियों की सुनवाई की गयी । तहसील कोटद्वार में आयोजित सुनवाई में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी हुई कुल 02 आपत्तियां प्राप्त हुई, जिसमें से 1 आपत्ति जीतपुर गांव व 1 आपत्ति कोटद्वार गांव से संबंधित थी। प्राप्त हुई आपत्तियों का निस्तारण मौके पर ही कर लिया गया।
इस दौरान लोगों ने अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइमेंट बदलने से संबंधित ज्ञापन भी दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन करने की परिधि में इस क्षेत्र के कुल 7 गांव की कुछ भूमि आ रही हैं, जिनकी सुनवाई की जा रही है। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर को ग्राम नाथोपुर, रतनपुर व विशनपुर की सुनवाई की जायेगी। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने तहसील कोटद्वार में राजस्व अमीनों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अमीन अपने कर्तव्यों को लेकर सजग रहें साथ ही उनके द्वारा जो भी निरीक्षण किए जाते है, उसकी निरीक्षण आख्या सक्षम प्राधिकारी से प्रमाणित करवाएं। इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।

About Author

Share