बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा में दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत, सभी सुरक्षित, दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त, पुलिस मौके पर…..
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (13 दिसम्बर 2024)
चमोली। शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा में दो कारों की आपसी जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें सभी वाहन सवार सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार UK116285 जो कि चमोली की ओर जा रही थी जबकि दूसरी स्विफ्ट कार UK07BV6671 जो कि नन्दप्रयाग की ओर जा रही थी। मैठाणा में दोनों वाहनों की अचानक जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है जबकि सभी लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया कि आगे की कार्यवाही की जा रही है।