उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी, हेमकुंड में पवित्र सरोवर बर्फ में जमा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 नवम्बर 2022)

चमोली। हाल ही के पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के लोकपाल घाटी में स्थित हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम उच्च हिमालय तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब धाम में इन दिनों बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है,श्री हेमकुंट साहिब की खूबसूरत तस्वीरें देखिए 15 हजार फीट पर मौजूद इस तीर्थस्थल के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, पवित्र हिम सरोवर अमृत कुण्ड भी पूरी तरह जमा हुआ है, बर्फ की मोटी परत से घिरा अमृत सरोवर का दृश्य मनमोहक नजर आ रहा है,गत 10 अक्टूबर को कपाट बन्द होने के बाद गुरु धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है, सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की पवित्र तपस्थली पूरी तरह बर्फ के आगोश में है,हिम सरोवर के ऊपर चारों और पवित्र सप्त श्रंग की चोटियां धाम की प्राकृतिक सुंदरता पर चार चांद लगा रही है, श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने गुरु धाम हेमकुंट साहिब से लौटकर ये तस्वीरे शेयर कर बताया कि धाम पूरी तरह बर्फ के आगोश में है और यहां स्थिति सामान्य है।

About Author

You may have missed

Share