चाइल्डलाइन टीम एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा हेमलता भट्ट ने जोशीमठ में आपदा पीड़ित बच्चों से मुलाकात की
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 जनवरी 2023)
जोशीमठ। जोशीमठ में बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन जोशीमठ जनदेश की टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के मनोर वाग बच्चों के साथ बातचीत की और समझने की कोशिश की बच्चों को किस प्रकार की समस्या आ रही है बच्चों ने कहा कि हमें डर लग रहा है समझ में नहीं आ रहा क्या करें घर से हमें दूर जाना पड़ रहा है वहां पर खेलने की व्यवस्था नहीं है सभी लोग करेंगे जोशीमठ खतरे में है चारों तरफ लोग रोते हुए देख रहे हैं इससे डर बढ़ गया है इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति चमोली के अध्यक्ष हेमलता भट्ट जनदेश की कलावती शाह इस कार्यक्रम में रही ।
बच्चों ने अपने अपने अनुभव हम लोगों को बताया जनदेश की टीम सदस्य ने बच्चों को चाइल्डलाइन से संबंधित 1098 की जानकारी दी और कहा कि बच्चों को किसी तरह की परेशानी होती है तो बच्चे टोल फ्री नंबर पर फोन करें बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन आपदा में हुए बच्चे बच्चों पर हिंसा किसी तरह की हो तो बच्चे फोन कर सकते हैं चार लाइन की टीम ने सहायता करेगी।