सफाई कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, 20 मिनट में सफाई कर्मी काम पर लौटने को तैयार

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

नैनीताल। हल्द्वानी में पिछले 7 दिनों से सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है, आज हुई सुनवाई के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट ने सफाई कर्मियों से तुरंत काम पर लौटने को कहा, हाईकोर्ट ने कहा की यदि सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसके साथ ही सरकार और नगर निगम हल्द्वानी को सफाई कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के निर्देश दिए हैं,
सफाई कर्मियों की हड़ताल के दौरान नगर आयुक्त और अधीनस्थ कर्मचारियों ने संभाला है सफाई व्यवस्था का जिम्मा:
25 नवंबर से सफाई कर्मचारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले गए थे जिसकी वजह से हल्द्वानी शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए थे और महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है, सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था की शहर में सफाई व्यवस्था ना होने के कारण महामारी होने का खतरा बढ़ रहा है और आम जनता परेशान हो रही है, सफाई कर्मियों की एक हफ्ते से चली आ रही हड़ताल के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और उनके अधीनस्थ कर्मचारी सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं,

About Author

Share