माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने किए बाबा बद्रीविशाल के दर्शन पूजन, आध्यात्मिक ऊर्जा से आप्लावित भू-बैकुण्ठ पर बिताए स्वर्णिम पल

@hinwali news bureau (27 October  2023)

Chamoli आज दिनांक 27/10/2023 को माननीय उपराष्ट्रपति भारत सरकार जगदीप धनखड़ ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन किये। महामहिम उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी व उनके परिजन सहित सूबे के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद थे।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति महोदय केदारनाथ दर्शन करने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10:45 बजे माणा स्थित सेना के हैलीपेड पहुँचे जहाँ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद लगभग 45 मिनट तक भगवान बद्री विशाल की विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
अखण्ड ज्योति के दर्शन व पूजा अर्चना के उपरांत उपराष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा श्री बद्रीनाथ का प्रतीक चिन्ह व प्रसाद भेंट किया गया।
ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा श्री बद्रीधाम में चल रहे मास्टर प्लान कार्यों की भी जानकारी दी गयी।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सेना हैलीपेड माणा से लेकर पूरे धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक अंनत शंकर ताकवाले,जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु,पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा,पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Share