फ्यूंलानारायण धाम में शीतकालीन पर्यटन की अपार संभावनाएं

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03दिसम्बर 2022)

जोशीमठ। उत्तराखंड राज्य में जहां चारों धाम यात्रा के कारण राज्य एवं केंद्र सरकार को एक बड़ा राजस्व प्राप्त होता है वही शीतकालीन पर्यटन से भी उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार देने में महत्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उत्तराखंड के नैनीताल विश्व प्रसिद्ध ओली हिम क्रीडा केंद्र ,मसूरी, नाग टिब्बा, बिनसर पंच केदार में श्री कल्पेश्वर श्री ध्यान बद्री पंचम बद्री ,श्री योग बद्री पांडुकेश्वर कुंवारी पास बुग्याल में हर वर्ष लाखों की संख्या में शीतकाल के समय में यात्री यहां नव वर्ष के समय बर्फ को देखने के लिए आते रहते हैं। यात्रियों के आवागमन के बाद जहां छोटे-छोटे शहरों में यात्रियों के कारण रोजगार का सृजन होता है वही होटल व्यवसायियों के लोग अच्छा खासा पैसा कमाते हैं वर्तमान समय में जनपद चमोली के फ्यूंलानारायण उर्गम घाटी में उभरता पर्यटन तीर्थाटन का केंद्र बनता जा रहा है हर साल शीतकाल के समय में हजारों की संख्या में पर्यटक कल्पेश्वर के दर्शन करने पहुचते हैं जो लोग ट्रेकिंग के शौकीन हैं वे लोग फ्यूंलानारायण की यात्रा करते हैं।

यहां पर बर्फ से लोग दीदार होते हैं वहीं यहां से चारों ओर से हिमालय की हिम आच्छादित गगनचुंबी चोटियां दिखाई देती हैं जिसमें नंदा देवी त्रिशूल , द्रोणागिरी पर्वत श्रृंखलाएं यहां से अत्यधिक सुंदर दिखती है जो पर्यटकों का मन मोह लेती है चारों ओर से घने जंगल के बीच स्थित स्थान पर्यटकों को बार-बार यहां पहुंचने के लिए लालायित कर देता है। फ्यूंलानारायण पहुंचने के लिए ऋषिकेश से बद्रीनाथ के अति निकट जोशीमठ 239 किलोमीटर जीप कार बस मोटरसाइकिल साइकिल से पहुंचा जा सकता है। यहां से जीप के सहारे 30 किलोमीटर की यात्रा के बाद उर्गम घाटी पहुंचा जाता है। घाटी में रहने के लिए होमस्टे 30 से भी अधिक है हमने कल्प प्लेस के प्रबंधक नागेंद्र नेगी से बात की उन्होंने बताया कि नए साल के लिए लोगों के अग्रिम बुकिंग कराना शुरू हो गई है। पार्वती होमस्टे के व्यवसायी गाइड हरि कंडवाल कहते हैं उनके पास भी नए वर्ष के जश्न के लिए होमस्टे की बुकिंग मिलना शुरू हो गया है। शीतकाल में यात्री आने से जहां गाड़ी मालिकों तथा होमस्टे के लोगों को रोजगार मिल रहा है स्थानीय लोगों की ग्रामीण उत्पाद विक्रय हो रहे हैं। देवग्राम के प्रधान देवेंद्रसिंह रावत बताते हैं कि होमस्टे बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार का लाभ मिला है वर्तमान समय में शीतकाल के समय में कल्पेश्वर अत्यधिक यात्री पहुंच रहे हैं यहां पर हेलंग उरगम मोटर मार्ग को ठीक करने की आवश्यकता है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

About Author

Share