इकबालपुर में लोनिवि विभाग की ओर से हाईवे किनारे घटिया सामग्री से कराया जा रहा इंटरलाॅकिंग टाईल्स का निर्माण
रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर में लोनिवि विभाग की ओर से हाईवे किनारे इंटरलाॅकिंग टाईल्स का निर्माण
The post इकबालपुर में लोनिवि विभाग की ओर से हाईवे किनारे घटिया सामग्री से कराया जा रहा इंटरलाॅकिंग टाईल्स का निर्माण appeared first on uttarakhandupdate.
Shareरुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर में लोनिवि विभाग की ओर से हाईवे किनारे इंटरलाॅकिंग टाईल्स का निर्माण कराया जा रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टाईल्स बेहद ही घटिया किस्म की हैं और अधिक दिन नहीं टिक पायेंगी। इस सड़क पर लाखों की संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता हैं और गन्ना सीजन भी शुरू होने वाला हैं। जिसमें लोडिड वाहन जब इन टाईल्स के उपर से गुजरेंगे, तो निश्चित रुप से यह टूटकर बिखर जायेंगी। कई लोगों का यह भी आरोप है कि संबंधित ठेकेदार टाईल्स के नीचे भी टेंडर के मुताबिक माल नहीं डाल रहा हैं और डस्ट के बजाये पांगी का प्रयोग हो रहा हैं। जिसके कारण यह टाईल्स की सड़क टूटकर बिखर जायेगी। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में कई बार संबंधित ठेकेदार को हिदायत दी गई, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब यह काम शुरू किया गया था, तो सड़क की पटरी की ओर से टैªक्टर-ट्राली चालक ने मिट्टी भरकर उसे दूसरे स्थान पर बेच दिया। जिसमें हजारों की कमाई की गई। ठेकेदार सरकारी पैसे को ठिकाने लगाने का काम कर रहा हैं। लोनिवि के अधिकारी इस सड़क की गुणवत्ता की जांच कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायें और यह निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। साथ ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया हैं।
ShareThe post इकबालपुर में लोनिवि विभाग की ओर से हाईवे किनारे घटिया सामग्री से कराया जा रहा इंटरलाॅकिंग टाईल्स का निर्माण appeared first on uttarakhandupdate.