कोटद्वार में वादी ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले। गोविंद नगर में की थी चोरी, बाजार चौकी पुलिस चोरी के मामले में नही दिखी गंभीर

बीते 23 अक्टूबर को गोविंद नगर निवासी गौरव गोदियाल पुत्र सत्यप्रसाद और सुनील पंत पुत्र स्व0 धनीराम द्वारा कोटद्वार थाने पर आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके घर में घुसकर उनकी स्वयं की पैंट से आईकार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स व नगद पांच हजार रूपए व पिताजी की पेंट से राशन कार्ड ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन […]

बीते 23 अक्टूबर को गोविंद नगर निवासी गौरव गोदियाल पुत्र सत्यप्रसाद और सुनील पंत पुत्र स्व0 धनीराम द्वारा कोटद्वार थाने पर आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके घर में घुसकर उनकी स्वयं की पैंट से आईकार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स व नगद पांच हजार रूपए व पिताजी की पेंट से राशन कार्ड ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, व भाई की पेंट की जेब से नगदी और दो मोबाइल चोरी किए गए है। दूसरी तरफ सुनील पंत के घर से उनका मोबाइल फोन एवं उसके मित्र का मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा दर्ज कराया गया। बार बार चौकी पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची, उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वादी द्वारा ये सब देखते हुए पुलिस के भरोसे न रहकर खुद ही चोर की तलाश शुरू कर दी। कल शनिवार को वादी गौरव गोदियाल द्वारा स्वयं चोर को पकड़ लिया गया। और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
अभियुक्त दिव्यम ठाकुर (उम्र 26 वर्ष) पुत्र स्व0 जगतराम ठाकुर, निवासी-ग्राम चकराता बाजार, निकट हनुमान मन्दिर, थाना चकराता जनपद देहरादून को नगीना डाक्टर वाली गली में वादी द्वारा देखकर पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया।

About Author

You may have missed

Share