चमोली दशोली ब्लॉक के लासी और मजोठी ग्राम सभा में भालू ने फिर एक गाय को बनाया निवाला व एक को किया घायल….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (06 जनवरी 2026)

चमोली । जनपद में भालू की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थिति यह है कि ग्रामीण अब झुंड बनाकर ही आवाजाही करने को मजबूर हैं।

 

ताजा मामला ग्राम सभा लासी के कोलूसेन तोक का है, जहां भालू ने विक्रम कुमार की गौशाला को तोड़कर उनकी गाय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बीती रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

 

वहीं दूसरी ओर मजोठी के डूंगरी तोक में भी भालू ने कहर बरपाया। यहां भालू ने अखिलेश फर्स्वाण की गौशाला को क्षतिग्रस्त कर उनकी गाय को अपना शिकार बना लिया, जिससे मौके पर ही मवेशी की मौत हो गई।

 

लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और दहशत है। लोगों का कहना है कि भालू आबादी वाले इलाकों में खुलेआम घूम रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और शीघ्र उचित कार्रवाई की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share