तपोवन में आयोजित लाडली महोत्सव में भंगयूल गांव की किशोरी समूह ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 दिसम्बर 2022)

जोशीमठ। जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत सेवा इंटरनेशनल सामाजिक संगठन के द्वारा तपोवन में लाडली महोत्सव मैं किशोरियों के सर्वांगीण विकास को मध्य नजर 1 दर्जन से अधिक शैक्षणिक विकास पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इस कार्यक्रम में कई गांव के छोरियों ने प्रतिभाग किया इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के लोकनृत्य में भंग्यूल गांव की किशोरियों के पांडव नृत्य आधारित लघु नाटिका प्रस्तुति दी प्रथम परसारी पोणा डांस की प्रस्तुति दी द्वितीय तपोवन की किशोरियों ने भगवान शंकर पर आधारित नाटिका प्रस्तुती दी तृतीय एवं समूह नृत्य में ढाक कुंडीखोला प्रथम उर्गम द्वितीय बड़ागांव तृतीय स्थान प्राप्त किये ।

मेंहदी में लक्ष्मी देवग्राम प्रथम मीनाक्षी उर्गम द्वितीय बेला चौहान तृतीय पोस्टर में सपना डोभाल प्रथम काजल तपोवन द्वितीय अपेक्षा तृतीय निबन्ध में दिव्यांशी प्रथम सलोनी द्वितीय महक डोभाल तृतीय एवं कुर्सी दौड़ में भागीरथी सेमवाल उर्गम प्रथम स्थान पर रही।

सांस्कृतिक परिधान में निशा प्रथम स्नेहा द्वितीय रंगोली में साक्षी प्रथम जस्सी अनुराधा द्वितीय रिया पलक तृतीय एवं  वाद विवाद प्रतियोगिता प्रिया फरस्वाण प्रथम पक्ष में प्रिया नौटियाल प्रथम विपक्ष में रहे।

लाड़ली महोत्सव में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं पोषण आहार का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में प्रतिमा फरस्वाण क्षेत्र पंचायत सदस्य तपोवन किशोर सिंह कनियाल प्रधान तपोवन लक्ष्मी देवी क्षेत्र पंचायत बड़ागांव सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के प्रबंधक मायाधर साहू मनवर रावत प्रदीप नेगी राजन डबराल सूर्यकान्त जीतेन्द्र शकुन्तला विवेक पंत शिवानी गीता लता तरूण सोनी संजय बुटोला गीता नितिन भरत लोकेन्द्र पुष्पा प्रीती पंत सुमित्रा देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल तपोवन मुसली देवी निदेशक हिमसम्पदा आदि ने विचार व्यक्त किए।

About Author

Share