चमोली पुलिस द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित एन0एस0एस शिविर में छात्र-छात्राओं को साइबर व बढ़ते नशे के संबंध में किया गया जागरुक
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (04 जनवरी 2023)
गोपेश्वर। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार आम जनमानस को जागरुक किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनाँक 04/01/2023 को जनपद पुलिस द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता गोष्ठी की गई।
एएनटीएफ प्रभारी नवनीत भण्डारी द्वारा वर्तमान में समाज में बढ़ते नशे के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया तथा छात्र छात्राओं को नशा ना करने, नशे से दूर रहने एवं दूसरों को नशा ना करने हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। साइबर सेल के आरक्षी चन्दन सिंह ने उत्तराखंड पुलिस एप/गौराशक्ति तथा साइबर अपराधों से बचाव के सम्बंध में जानकारी देते हुए उपस्थित छात्राओं से उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करवाकर गौराशक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। उक्त शिविर में कुल 100 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एएनटीएफ प्रभारी नवनीत भंडारी, कां0 चन्दन नागरकोटी, वन्दना लोहानी,डॉ रचना टम्टा व डॉ डी एस नेगी उपस्थित रहे।