राजकीय महाविद्यालय नंदासैण चमोली में देवभूमि उद्यमिता योजना तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 फरवरी 2025)

चमोली। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय नन्दासैण चमोली में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यशाला का प्राचार्य प्रो. बी .के. सिंह ने विधिवत्त शुभारंभ किया।

प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत उद्यमिता के क्षेत्र में अवसरों एवं संभावनाओं पर जोर दिया ।
इस आयोजन पर गिरधर सिंह बिष्ट (EDI) ने देवभूमि योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया।मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.दीपक चौहान ने प्रतिभागियों को अपने उद्यम के विषय में अवगत कराते हुए उन्हें प्रेरित भी किया। महाविद्यालय के प्रध्यापक श्री अमरचंद विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप एवं नवाचार के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर नीटू दत्त नौटियाल द्वारा किया गया, उन्होने 12 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा क्या रहेगी इससे सभी को अवगत कराया। डॉ. जय प्रकाश आर्य ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती रितु सिंह, डॉक्टर जयप्रकाश आर्य, सूरज कुमार सहित महाविद्यालय की समस्त कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Share