पंचायती राज विभाग द्वारा दो दिवसीय ट्रेनिग का शुभारंभ

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 नवंबर 2022)

जागेश्वर। पंचायतों को सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय क्षेत्र से पंचायतों में के समग्र विकास के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मिकों हेतु सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिप्लोमेन्ट (ISD) द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत घर कलोटा मे सुरु।
न्याय पंचायत कलोटा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सुद्रढ़ करने के लिए आईएसडी संस्थान के ट्रेनर पूजा खड़का ने गांवो के सशक्तिकरण के लिए गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका, स्वस्थ गांव, बाल हितैसी गांव, जल पर्याप्त गांव, हराभरा गांव, सुशासन युक्त गांव, सहित 9 थीमों पर हो रहे विकास कार्यो को सभी लोंगो तक कैसे पहुचाया जाय उसके लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम मास्टर ट्रिंनिग अशोक सिंह खड़का, मीरा परिहार, सूरज पांडे मनोज पांडे साथ मे वार्ड मेंबर व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे।

About Author

Share