ढाक गांव कीमहिलाओं को दी गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 दिसंबर 2022)

जोशीमठ। ढाक गांव में सामुदायिक बैठक की गई जिसमें लोगों के साथ स्थानी संसाधन जल जंगल जमीन जानवर पशुधन के बारे में चर्चा की गई ग्राम संगठन की महिलाओं ने बताया कि कृषि पर जंगली जानवरों के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है स्थानीय जलस्रोत सूख गए हैं महिलाओं को चारा और लकड़ी के लिए दूर जाना पड़ रहा है साथ ही पानी के संबंध में कभी-कभी परेशानियां होती है ढाक गांव में एक प्राकृतिक जल स्रोत था जिसमें सभी सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के लोग पानी पीते थे अब वह जल स्रोत विष्णुगाढ़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के टनल निर्माण के कारण भूमिगत पानी सूख गया है तब से पानी के लिए पाइप लाइन पर निर्भर रहना पड़ता है।

स्थानीय महिलाओं ने कहा कि भूमि की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों की रोकने के लिए योजना बने तो खेती का फायदा मिल सकता है बंदरों का भी लगातार आतंक बढ़ रहा है पहले बंदर खेती का इतना नुकसान नहीं करते थे वर्तमान में खेती का बहुत नुकसान किया जा रहा हैं इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ती कलावती ने महिलाओं से संबंधित महिला कानून महिला हेल्पलाइन बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन किशोरियों के लिए गौरव धन योजना विधवाओं के लिए विधवा पेंशन किसान पेंशन सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गरीब अन्न योजना के बारे में जानकारी दी साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी बात हुई इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम के साथ मिलकर भी हम लोग काम करें और सामाजिक सुरक्षा के कार्यक्रमों से लाभ के लिए जानकारी ले रहे हैं। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी द्वारा महिलाओं को संगठन मजबूती कैडर निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। इस बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा ग्राम संगठन के लोग उपस्थित थे।

About Author

Share