छात्र-छात्राओं को सफल उद्यमी के गुण व शासन की योजनाओ से अगवत कराया…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 अप्रैल 2024)
कर्णप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय नंदासैण में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नोडल अधिकारी डॉ. नीटू दत्त नौटियाल ने बताया कि नई तकनीकों का उपयोग कर अपने उद्यम को आधुनिक और प्रभावी बना सकते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक रमेश जोशी ने कहा कि हम अपने आस पास मौजूद संसाधनों का नए आइडिया के साथ बेहतर उपयोग कर स्वरोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं। साथ ही अपने उद्यम के साथ अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ सकते हैं। डॉ पूनम नेगी ने उधम में अर्थशात्र के महत्व के बारे में बताया। असिस्टेंट प्रोफेसर अमरचंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि उद्यमिता के लिये कठोर परिश्रम और स्मार्ट वर्क की आवश्यकता होती है। ऋतु सिंह ने बताया कि मिलेट्स के नए उत्पाद बनाकर अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं। यशवंत सिंह ने कहा कि युवाओं के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम उनकी कौशल क्षमता को बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं। इस अवसर पर अन्य प्रशिक्षकों ने भी अपने आडिया शेयर किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की।