इन्टरप्राइजेज डेयरी यूनिट का हुआ शुभारम्भ…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 अप्रैल 2025)

चमोली। आज दिनांक 05 अप्रैल 2025 को ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के तत्वाधान में हरियाली स्वायत सहकारिता देवर खडोरा के अन्तर्गत सुभाषनगर, गोपेश्वर में समुदाय आधारित इन्टरप्राइजेज डेयरी यूनिट का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक आनन्द सिंह द्वारा किया गया। रीप परियोजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में सामुदायिक आधारित उद्यम डेयरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस डेयरी में 08 ग्रामों में गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा सहकारिता को दूध का विपणन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक रीप ममराज सिंह चौहान ने बताया कि इस डेयरी यूनिट का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त दूध एवं दुग्ध उत्पादों को स्थानीय जनता को उपलब्ध कराना है तथा एनआरएलएम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण आधारित उद्यमों की स्थापना कर स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि करना है।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक अनुश्रवण एवम् मूल्यांकन राजबर सिंह बिष्ट, सहायक प्रबंधक सेल्स ताजबर सिंह गुसाई, सहायक प्रबंधक आई एंड आई महेन्द्र सिंह कफोला, सहायक प्रबंधक वैल्यू चैन नरेंद्र नाथ, सहायक प्रबंधक आजीविका सुबोध बलूनी, कलस्टर अध्यक्षा श्रीमती अंजलि देवी, कोषाध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष गुड्डी देवी, रीप ब्लॉक स्टाफ एम एंड ई मनोज सिंह कुंवर, आजीविका समन्वयक देवेन्द्र नेगी, सीएलएफ स्टाफ बिजनेश प्रोमोटर विनोद कुमार, लेखाकार ममता, अंशुल, ग्रुप मोबिलाइजर कुलदीप सिंह, सुमन, सीमा सती, अंजलि डिमरी एवम् डेयरी सेल यूनिट संचालक मनोज भंडारी, मिल्क कलेक्टर एवम वाहन चालक प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Share