न्यू स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट गौचर के 12 वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में जेंटा कोटि क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 फरवरी 2023)

गौचर। न्यू स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट गौचर द्वारा आयोजित 12 वां राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जेंटा कोटि क्रिकेट क्लब 8 विकेट से विजेता बना जबकि उप विजेता का खिताब यंग स्टार क्रिकेट क्लब पनाई को उपलब्ध हुआ। विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट द्वारा आकर्षक ट्रॉफी एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
क्रीड़ा मैदान गौचर में पिछले एक माह से आयोजित न्यू स्टार क्रिकेट क्लब गौचर द्वारा स्व. अनिरुद्ध बिष्ट मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य एवं खेल प्रेमी व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, क्रिकेट टूर्नामेंट के जयकृत बिष्ट, प्रकाश शैली, पवन भंडारी, संजय सती, आशीष नेगी, मुकेश नेगी, सूरज थपलियाल, प्रदीप नेगी, संदीप बिष्ट, विक्की खत्री, राजा खत्री, विपुल रावत, महावीर रावत, अजय बिष्ट आदि मौजूद थे।

About Author

You may have missed

Share