जोशीमठ: एक करोड़ 20 लाख आया होटलों को तोड़ने का खर्च

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 फरवरी 2023)

जोशीमठ। भू-धंसाव के बाद असुरक्षित हो चुके होटल माउंट व्यू और मलारी इन के तोड़ने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। होटलों की आखिरी मंजिल की छत को भी तोड़ दिया गया है। जल्द ही तोड़फोड़ का काम पूरा कर लिया जाएगा।

एक माह से चल रहे तोड़फोड़ के काम में लगभग एक करोड़ 20 लाख तक खर्च आया है। जोशीमठ में भू धंसाव के चलते होटल माउंट व्यू और मलारी इन दरारें आने से तिरछे हो गए थे जिससे आसपास की आबादी के लिए खतरा बढ़ गया था। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने होटलों के ध्वस्तीकरण को लेकर आदेश जारी किया।

होटल स्वामियों की सहमति पर 12 जनवरी से ध्वस्तीकरण शुरू किया गया। शुरू में सिर्फ मजदूरों से होटलों को तोड़ा जाने लगा लेकिन बाद में इसे तोड़ने के लिए जेसीबी लगा दी गईं। छह मंजिला मलारी इन और पांच मंजिला माउंट व्यू को ध्वस्त करने में लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर और तीन जेसीबी लगी हैं।

About Author

You may have missed

Share