गुमशुदा महिला को गैर जनपद से बरामद कर जोशीमठ पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 नवम्बर 2022)
चमोली। दिनांक 15-11-2022 को दर्शन सिंह, निवासी-देवग्राम खोली तहसील-जोशीमठ द्वारा राजस्व चौकी हेलंग में आकर तहरीर दी गई कि उनकी पत्नी उम्र- 30 वर्ष जो की दिनांक 07-11-2022 की सुबह बिना बताये घर से कहीं चली गयी है, जिनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
तहरीर के आधार पर राजस्व चौकी हेलंग में मु0अ0सं0-02/2022 धारा 365 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसके पश्चात उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार दिनांक 18-11-2022 को उक्त प्रकरण रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरित किया गया। प्रकरण महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी, सभी संभावित सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेते हुए टैक्सी चालकों व संदिग्धों से पूछताछ की गई जिसके पश्चात सर्विलांस सेल की सहायता से उक्त गुमशुदा महिला को कल दिनांक 24-11-2022 को कलियासौड़ श्रीनगर जिला- पौड़ी गढ़वाल से सकुशल बरामद करने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर गुमशुदा के बालिक होने की दशा में गुमशुदा को बाद हिदायत देकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुधा रावत (कोतवाली जोशीमठ)।
2 .हे0कां0 भास्करनन्द थपलियाल (कोतवाली जोशीमठ)।
3. म0कां0 पूजा (कोतवाली जोशीमठ)।
4. कां0. राजेन्द्र (एसओजी चमोली तकनीकी सहयोग)