रुद्रप्रयाग के बाडव गाँव में हुआ कमल व्यूह का मंचन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (22 दिसम्बर 2022)

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग की ग्राम पंचायत बाडव मे पाण्डव लीला के साथ ही भव्य कमल व्यूह मंचन का आयोजन हुआ,मान्यता है कि बाड़व गॉंव के पांडवो से जो भी लोग मनते माँगते है वह पूरी होती है, सैकड़ों की संख्या में दूर दराज से पहुँचे लोगो ने कमल व्यूह मंचन का आंनद लिया।

बताते चलें कि बाड़ब गांव के पांडवों की अपने आप में एक बिशेष महत्व है ये बाण कई युग यगान्तर से से अपनी ख्याति के लिए प्रसिद्ध हैं ये बाण चांदी से मड़े हुए हैं और  भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।

रुद्रप्रयाग के बाड़व गॉंव मे पांडव नृत्य के साथ साथ कमल व्यूह नाटक का भी बड़ा महत्व है,कौरवो द्वारा रचे चक्रव्यूह मे वीर अभिमन्यु का धोखे से बद्ध किया गया था,इसी कौ लेकर अर्जुन व पांडवो ने सूर्य छुपने से पहले जयद्रथ को मारने की कसम खाई थी,वहीं गुरु द्रोण द्वारा जयद्रथ को छुपाने के लिए कमल व्यूह की रचना की गईं,इस दौरान भगवान श्री कृष्ण ने भी कौरवो के साथ उसी प्रकार छल करते हुए अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य को कुछ पल कें लिए अस्त कर दिया था,तब कौरवो ने जयद्रथ को मारने की अर्जुन की प्रतिज्ञा पूरी नहीं होने पर ख़ुशी मनाने लगे थे,इसी बीच श्री कृष्ण द्वारा मौका देखते हुए सूर्य से आगे से अपने सुदर्शन चक्र को हटा दिया ओर अर्जुन ने जयद्रथ का बद्ध कर दियाइस अवसर पर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत,विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विशिष्ट अतिथि सुमंत तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा रिबंन काट कर कमल व्यूह मंचन का शुभारंभ किया।

विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि पांडवो-कोरवो का युद्ध द्रोपदी के अपमान से शुरू हुआ था,इस युद्ध से हमे धर्म,सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है,ऐसे धार्मिक कार्यो के आयोजन से आपसी भाईचारा एंव मेल मिलाप भी बना रहता हैं।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा रुद्रप्रयाग जिले मे पाण्डवो की विशेष पूजा होती है,इसीलिए इसे देव भूमि कहा जाता हैं.उन्होंने कहा कि चक्रव्यूह,कमल व्यूह के भव्य आयोजनों से हमे सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा मिलती है।

उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुमंत तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल,पूर्व अध्यक्ष सकुंतला जगवान ने कहा कि कोरवो ने अभिमन्यु का चक्रव्यूह के दोरान धोखे से बद्ध किया था,अर्जन ने उस समय प्रण लिया था कि सूर्य अस्त से पहले जयदर्थ का बद्ध करुगा,जिसे कमल व्यूह के दोरान किया गया।

पाण्डव लीला समिति के संरक्षक शत्रुघन नेगी ने सभी अतिथियो का सम्मान करते हुए,कमल व्यूह को सफल बनाने मे सहयोग देने पर ग्राम व क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के दूर दराज से सैकड़ो की संख्या मे लोग कमल व्यूह मंचन देखे पहुँचे ओर पांडवो से सुख समृद्ध का आशीर्वाद लिया।

About Author

You may have missed

Share