कोटद्वार : नवीं शहीद मुकेश बिष्ट अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का 22 अक्टूबर से होगा आगाज

कोटद्वार । घमंडपुर स्थित शहीद स्मृति पुस्तकालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया की नवीं शहीद मुकेश बिष्ट अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जनता इंटर कॉलेज मोटाढांक के खेल मैदान में कराया जाएगा । आयोजक सचिव सिद्धार्थ रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जिले की शीर्ष 20 टीमों को आमंत्रित किया गया है । इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को कान्वेंट स्कूल ने सबसे ज्यादा 3 मर्तबा जीता है जबकि केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन, आर्मी स्कूल लैंसडाउन, डीएवी पब्लिक स्कूल   को एक बार विजेता बनने का अवसर प्राप्त हो पाया । लगातार विगत दो 2 वर्षो से इस प्रतियोगिता की चैंपियन रही राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ उद्घाटन मुकाबला सायं 4 बजे राइजिंग सन के खिलाफ खेलेगी । विजेता टीम को नगद 7 हजार रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को नगद 5 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा ।

About Author

Share