महंत इन्द्रेश का कम्युनिटी अस्पताल गरीबों के लिये बना संजीवनी….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (03 अप्रैल 2025)
देहरादून। जनपद में कई निजी अस्पताल है। जहां आये दिन लाखों मरीज अपने इलाज के लिये आते है। लेकिन गरीब लोगों के लिये निजी अस्पतालों में इलाज करना संभव नही है। लेकिन देहरादून के महंत इन्द्रेश अस्पताल द्वारा गरीब लोगों के लिये देहरादून में तीन स्थानों पर अपने कॉम्युनिटी सेंटर खोले हुए है। जहाँ पर बहुत कम दामों में इलाज होता है। इस कॉम्युनिटी सेंटर में सभी प्रकार के इलाज किये जाते है।
गौरतलब है कि मेहंत इन्द्रेश के शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र कम्युनिटी मेडिसन सेंटर खुडबुड़ा, मोथरावाला, भाऊवाला में खुले हुए है। जहाँ कम दामों में मरीजों का इलाज, तथा उनका परीक्षण किया जाता है।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब, देहरादून एवं, श्री गुरु राम राय शिक्षा मिशन, के अध्यक्ष श्री देवेंद्र दास महाराज द्वारा गरीब लोगों के लिये तीन कम्युनिटी सेंटर खोले गए है। जिससे गरीब तप के लोगों का इलाज आसानी से हो सके।
कम्युनिटी सेंटर खुडबुड़ा के प्रभारी डॉक्टर वानी शर्मा ने बताया कि यहां बहुत ही सस्ते दामों में मरीजों का इलाज किया जाता है। तथा मरीजों के लैब परीक्षण में भी 30% की छुट दी जाती है। उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार के इलाज होते है। वहीं कम्युनिटी सेंटर के डॉक्टर जयदेव पंवार ने बताया कि यहाँ सभी प्रकार की फिजियोथेरेपी, आँखों, दांतो तथा अन्य सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है। अलग अलग दिन अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टर अस्पताल में आकार मरीजों का उपचार भी करते है। यह कम्युनिटी सेंटर गरीबों के लिये संजीवनी बना हुआ है।