भूस्खलन से खतरे की जद में आया मैठाणा इंटर कॉलेज का भवन…….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (04 अगस्त 2025)
चमोली। जनपद में विगत कई दिनों से भारी बारिश जारी है जिससे कई जगहों पर लैंडस्लाइड, भूधंसाव की घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच दशोली ब्लॉक के आदर्श ग्राम मैठाणा में भारी बारिश से इंटर कॉलेज का मुख्य भवन खतरे की जद में आ गया है। आपको बता दें कि मॉडल ग्राम पंचायत के क्षेत्र में एक मात्र विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज मैठाणा भारी बारिश से प्रांगण के साथ साथ आम रास्ता जहां से स्कूली बच्चे स्कूल तक पहुंचते हैं, लगातार भूस्खलन से हो रहा है जिससे विद्यालय भवन खतरे की जद में आ गया है जिससे अभिभावकों के साथ साथ छात्र छात्राओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस विद्यालय में मैठाणा , पलेठी, ठेली मेड, चलथर, रोपा, बाँजबगड़, पुरसाडी के 130 से अधिक छात्र छात्राए अध्ययनरत हैं smc अध्यक्ष दर्शन सिंह फर्स्वाण, पी टी ए अध्यक्ष कमला रावत आदि ने दुःख व्यक्त कर सुरक्षा हेतु गुहार लगाई ।