यूकेडी के आह्वान पर बाजार बंद का रहा मिला जुला असर

कोटद्वार । अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उक्रांद कार्यकर्ताओं के आह्वान पर रविवार को कोटद्वार का बाजार पूरी तरह बंद रहा। कुछ खुली दुकानों को उक्रांद कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया। बंद के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।पिछले दिनों हुए अंकिता हत्याकांड से उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं। इसके विरोध में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं। हालांकि, इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सरकार ने इसके लिए एसआईटी भी गठित की है जो पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। लेकिन लोग इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते उत्तराखंड क्रान्ति दल ने 2 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय बंद का आहवान किया था। बाजार बंद कराने को लेकर सुबह से ही यूकेडी कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आये। परिणामस्वरूप, बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा। इस दौरान यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ शक्तिशैल कपरवाण, वरिष्ठ नेता महेन्द्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, गुलाब सिंह रावत, हयात सिंह गुंसाई, राम कंडवाल, मतलूफ अहमद मंसूरी, जगमोहन रावत, बलवंत रावत, हरीश चौहान, मदन जदली, प्रकाश सिंह शामिल रहे।

About Author

Share