आगामी 14 अक्टूबर से होने वाले टूर्नामेंट के संबंध में की गई बैठक

कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत आगामी 14, 15 व 16 अक्टूबर को होने वाले तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट की व्यवस्था के सम्बन्ध मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सदस्यो को व्यवस्था दी गयी व टूर्नामेंट के नियम तय किये गए । प्रविष्टिया देने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर है ।
टूर्नामेंट के संयोजक वाईपी गिलरा ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु  टूर्नामेंट के नियम व विभिन्न समितियो का गठन किया गया है । बताया कि टूर्नामेंट मे भारतीय टेबल टेनिस संघ के नवीनतम नियम प्रयोग में लाएं जायेगे लेकिन स्थानीय परिस्थिति के अनुसार टूर्नामेंट कमेटी उनमे संशोधन कर सकती है । सभी मैच नाॅक- आउट आधार पर खेले जायेगे । मैच प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शुरू होगें। मैच मे रेफ्रीज का निर्णय अन्तिम होगा। किसी भी स्थिति मे टूर्नामेंट कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा । प्रविष्टिया प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर है। स्कूल की प्रविष्टियो के समस्त प्रतिभागियो को क्लब की ओर से टूर्नामेंट सौविनीर के रूप मे एक आकर्षक टी शर्ट प्रदान की जायेगी । वाॅयज व गर्ल्स अपनी स्कूल आईडी व वेटरन्स आधार कार्ड अवश्य लाये । सभी प्रतियोगिताओ के फाइनल्स 16 अक्टूबर रविवार की सांय 4.30 बजे से खेले जायेगे। उन्होने सभी खिलाड़ियो से अनुरोध किया कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे ओर टूर्मामेंट कमेटी को रिर्पोट करे । मैच के लिये निर्धारित समय पर नही पंहुचने पर विपक्षी टीम/ खिलाड़ी को वाक ओवर दिया जा सकता है।

About Author

Share