हरिद्वार : विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
हरिद्वार । जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद मुख्यालय में विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारियों सहित खेल प्रशिक्षकों एवं खेल समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । बैठक में सर्वप्रथम क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारियों द्वारा अपने विकासखण्ड अन्तर्गत् न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ-2022 की प्रगति सूचना से अवगत कराया गया। इसके पश्चात विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ-2022 के आयोजन की रूपरेखा, समस्त व्यवस्था आदि विषयों पर गहन चर्चा की गयी।
बैठक में विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ-2022 के सम्बन्ध में बताया गया कि विकासखण्ड- खानपुर में 05 नवम्बर,2022, भगवानपुर में 06 नवम्बर,2022, बहादराबाद में 12 नवम्बर,2022, नारसन व लक्सर में 14 नवम्बर,2022 तथा रूड़की में 20 नवम्बर,2022 को विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ-2022 का शुभारम्भ किया जायेगा। बैठक में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी रूड़की एवं नारसन जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी भगवानपुर एवं लक्सर अमित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण विभाग जितेन्द्र कुमार, ब्लॉक खेल समन्वयक रुड़की मनजीत सिंह राणा, ब्लॉक समन्वयक खानपुर मांगेराम मौर्य, ब्लॉक समन्वयक बहादराबाद धर्मवीर सिंह, ब्लॉक कमाण्डर सत्यराज, कृष्णपाल, रामकुमार, खेल प्रशिक्षक सुमित कुमार, मुदस्सीम अली, अंकित, राहुल बाबू, महीपाल, जसवीर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।