चौसठ मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 दिसम्बर 2022)
थराली। दक्षिण कालिकां मंदिर तुगेश्वर में तेरह वर्षों के बाद आयोजित होने वाले चौंसठ मेले के आयोजन को लेकर तुगेश्वर में एक बार पुनः दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि आयोजन को लेकर आगामी बारह दिसंबर को बधाण पट्टी के सभी गांवों के लोगों की एक आम बैठक तुगेश्वर में आयोजित होगी जिसमें आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
चौंसठ मेले के अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत की बधाण पट्टी के नंदा एवं काली भक्तों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बताया गया कि इससे पहले 2009 में काली मंदिर में चौंसठ मेले का आयोजन किया गया था। इसके बाद इसके आयोजन का प्रयास किया जा रहा हैं। वक्ताओं ने कहा कि इस आयोजन में बधाण पट्टी के सभी गांवों नंदा देवी के चोदह सयानों का प्रतिभाग बेहद जरूरी हैं। बैठक में तय किया गया कि आयोजन को लेकर बारह दिसंबर को पूरी बधाण पट्टी के सभी गांवों के प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,जिला पंचायत सदस्यों सभी प्रमुखों, विधायक, चौदह सयानो के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय के साथ ही तिथि निकाली जाएगी।इस बैठक में प्रधान संघ थराली के अध्यक्ष डॉ जगमोहन रावत, देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल,प्रधान जितेंद्र रावत, हीरा बोरा, राजेंद्र गड़िया,प्रताप राम 14 सयानो में सुमार त्रिलोक सिंह बुटोला,सौर्यप्रताप सिंह रावत, आयोजन कमेटी के संरक्षक हरक सिंह गुसाईं, संयोजक वीरी राम, धनराज रावत, उपाध्यक्ष भगोत सिंह भंडारी,सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री चंद्र देवराड़ी,प्रचार मंत्री पप्पू बाबा,मेहरवान सिंह बिष्ट पधान थाला ,लक्ष्मण रावत, खुशाल सिंह, राजेंद्र रावत, गिरीश जोशी,सुजान सिंह रावत सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद्र जोशी,प्रधान हीरा बोरा सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।