बर्ड वाचिंग के दौरान मंडल घाटी में दिखी 40 से भी अधिक प्रजातियों की पक्षियां
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 जनवरी 2023)
गोपेश्वर। गोपेश्वर मंडल घाटी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ व जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान(जनदेश) उरगम घाटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय पक्षी अवलोकन कार्यक्रम किया जा रहा है आज गोपेश्वर चमोली मंडल घाटी में बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन मंडल घाटी में पक्षियों का अवलोकन किया गया मंडल घाटी में 40 से अधिक पक्षियों की गणना आज पक्षी अवलोकन कार्यक्रम के तहत देखा गया,। यहां पर जैव विविधता संरक्षण के लिएआर्टिक पार्क बनाया गया हैं इसमेंमें प्रजाति 22 प्रजातियां यहां पर पायी जाती है पार्क मैं कई प्रजातियां अलग-अलग जगहो से लाया गया है यहां पर कार्यरत जसपाल लाल ने बताया कि की सुरक्षा के लिए पार्क में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
मंडल घाटी में पक्षी प्रजाति के 40 से अधिक पाये जाते हैं यहां पर पक्षी अवलोकन किया गया इस कार्यक्रम मैं जड़ी-बूटी शोध संस्थान के जड़ी बूटी उत्पादन की जड़ी जड़ी बूटी के बारे में जानकारी दी गई यहां पर पक्षियों के आधारित जलवायु भोजन उसके घोसले के बारे में भी जानकारी दी गई इसके अलावा अलग-अलग स्थानों से आने वाले पक्षियों के बारे में चर्चा की गई बर्फबारी के दौरान हिमालय से मैदानी की ओर पक्षीया आ जाती है उनका क्षेत्र जहां होता है और पक्षियों वहीं भी जाकर घोंसला बनाने के लिए अपने निर्धारित स्थान पर ही जाती है मंडल घाटी में ग्रेट वायलेट पिंक ,ब्रॉड रोड रोज फिंच वाइट ,कोलार ब्लैक बर्ड, ग्रीन बैकस्ट्रीट, हिमालयन ब्लू ट्रेल, गोल्डन बुश रोबिन, ग्रीन बुश चेट, ब्रेन डेड सनबर्ड आदि पक्षियों अवलोकन के दौरान दिखायी दी यहां पर प्रशिक्षणार्थियों को जड़ी-बूटी शोध संस्थान मैं उगाई जाने वाली जड़ी बूटी के बारे में जानकारी दी गई और प्रदर्शन में भी भ्रमण कराया गया। मास्टर ट्रेनर यशपाल नेगी ने बताया जाड़ो के दिनों में मंडल घाटी में पक्षियों का अद्भुत संसार है क्योंकि यहां पर अत्यधिक गर्म है ना अत्यधिक ठंडा है और यहां हरियाली है इसलिए पक्षियों अपने भोजन के लिए यहां पर निवास करती है और दिन के समय में बहुत अच्छी धूप रहती है पक्षियों को भी अपने जीवन के लिए अलग तरह का मौसम चाहिए। इस कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में 30 से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा वर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण लिया जा रहा है।