सवाड गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर, 327 लोगों का हुआ इलाज

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 दिसम्बर 2022)
देवाल। विकासखंड के सवाड गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 327 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाई दी गई। वही समाज कल्याण विभाग ने आधार कार्ड 14 विकलांग 8 प्रमाण पत्र, वात्सल्य योजना में 2 विधवा वृद्धावस्था पेंशन 15 आवेदन, पेंशन सत्यापन 20 के आवेदन बनाए गए।
शिविर में दिन भर भीड़ जुटी रही। शिविर में पहुंचे लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क भोजन करवाया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी सीएमओ एनएस खाती, ऑर्थो सर्जन डा,वैभव नौटियाल, फिजीशियन डॉ अमित जैन, सर्जन डॉक्टर वैभव विशाल, स्त्री रोग डॉ, मरदनी पुरोहित, ईएनटी डा, शिखा भट्ट, डेंटिस्ट डॉक्टर ऐश्वर्या, चीफ फार्मेसिस्ट अनिल मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोविंद सिंह नेगी , डा, दर्शन मेहरा, सुरेंद्र खत्री आदि मौजूद थे।