गांधी जयंती पर नगर पंचायत सतपुली ने की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया । रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में कला प्रतियोगिता व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सतपुली में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । दोनों ही विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को नगर पंचायत सतपुली ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया । सम्मान समारोह में अध्यक्षा अंजना वर्मा, अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, प्रधानाचार्य विघा मंदिर देवी सिंह डडवाल, मनोहर प्रसाद, प्रधानाचार्य राइंका प्रेम सिंह रावत, आशुतोष नौटियाल, रत्नेश बौंठियाल, प्रताप सिंह, आमोद आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे। सभी ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देकर स्वच्छता की शपथ ली । कार्यक्रम पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा ने एक जैविक, अजैविक व इलेक्ट्रॉनिक कूड़ा वाहन को पृथक पृथक निस्तारण के लिए हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत सतपुली की सम्मानित जनता को समर्पित किया ।