“नंदा तेरी डोली कैलाश लीजौला सज धज की” के आगाज़ के साथ नंदा देवी सांस्कृतिक मेले का बिधिवत शुभारंभ हो गया है।
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (07 सितम्बर 2023)
नंदानगर। नंदा तेरी डोली कैलाश लीजोला सज धज की के आगाज़ के साथ नंदा देवी सांस्कृतिक मेले का बिधिवत शुभारंभ हो गया है इस तीन दिवसीय मेले में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राथमिक एवम जूनियर सीनियर बर्ग के प्रतिभागियों ने लोक गीत एवम लोकनृत्य प्रस्तुत किये मेला कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान रेखा देवी ने सभी श्रद्धालुओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि नंदा देवी विश्व विख्यात है और मां नंदा की जात भी कुरुड़ से आयोजित की जाती है इस हेतु सभी क्षेत्रवासियों को इस मेले को सफल बनाने हेतु बढ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा।
आज प्रातः से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही भक्तों ने माँ नंदा देवी से मनोतियाँ मांगी मेले में मुख्य अतिथि ब्यापारी भरत सिंह रावत मन्दिर कमेटी कुरुड़ के अध्यक्ष सुखबीर रौतेला बधाण कमेटी के अध्यक्ष नरेश शास्त्री पूर्व उपकोषधिकारी श्री सत्यप्रसाद गौड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस दौरान बिभिन्न विभागीय स्टाल भी लगाये गए तथा विशेष रूप से हंस फाउंडेशन के माता मंगला जी व भोले जी महाराज का कमेटी द्वारा विशाल भंडारे हेतु धन्यवाद किया गया इस दौरान हंस फाउंडेशन द्वारा गौड़ पुजारियों को अंगवस्त्र भी भेंट किये गए मेले में बिभिन विभागों के स्टाल लगवाए गए इसदौरान महिला मंगल दल द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए मेले में मुख्यातिथि के तौर पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने कहा कि नंदा देवी पर्यटन मेला सम्पूर्ण नंदानगर की एकरूपता के फलस्वरूप बिगत 23 वर्षो से जिन कठिन परिस्थितियों में किया जा रहा है उसके लिये सभी क्षेत्रवासियों की एकजुटता सराहनीय है और आगामी राजजात हेतु हम सभी क्षेत्रवासियों को एकरूप होने की आवश्यकता है साथ ही कुरुड़ सिद्धपीठ को पर्यटन के नक्शे में दर्ज करने हेतु रणनीति तय करने की आवश्यकता है इस दौरान ग्राम प्रधान लुन्तरा कलम सिंह ल्वाणी के गजेंद्र सिंह नेगी मोख के सुमेर सिंह नेगी ग्राम प्रधान सरपाणी श्रीमती रेखा देवी जाखणी की प्रधान श्रीमती रोशनी देवी क्षेत्र पंचायत कुरुड़ चरबंग हीरा देवी ,लुन्तरा अनिल बिष्ट ,सुंग मठकोट भागवत सिंह सामाजिक कार्यकर्ता चक्रधर पुरोहित ,रणजीत सिंह खत्री महाबीर सिंह नेगी मन्दिर कमेटी के उपाध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट श्याम सिंह रावत जोध सिंह बिष्ट क्षेत्र पंचायत दीपक रतूड़ी सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण राणा ,नंदन सिंह रावत ,राकेश गौड़ ,सत्यप्रसाद गौड़ के अतिरिक्त महिला मंगल दल कुरुड़ युवक मंगल दल कुरुड़ तथा मन्दिर में सभी गौड़ ब्राह्मण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रकाश गौड़ व सत्यप्रसाद गौड़ ने संयुक रूप से किया।