नंदप्रयाग चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों के लिए रहेगा बंद……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 मार्च 2025)
चमोली।
एनएच 07 नंदप्रयाग चमोली को नन्दप्रयाग सैकोट कोठियाल सैण से किया गया डायवर्ट।
नन्दप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के उपचार कार्य हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 07 नन्दप्रयाग-चमोली को 28 मार्च से 14 अप्रैल तक यातायात हेतु प्रतिबंधित किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी आरके पाण्डेय ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा को आवागमन हेतु सुलभ एवं सुचारू किए जाने को लेकर नन्दप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र का मलबा हटाया जाना है। इस दौरान हल्के वाहनों की आवाजाही चमोली कोठियाल सैण नन्दप्रयाग से की जाएगी। वहीं भारी वाहनों के लिए प्रातः 05 बजे से 08 बजे, दोपहर में 01 बजे से 02 बजे व रात्रि 06 बजे से 09 बजे आवाजाही हेतु अनुमति प्रदान की गयी है।