बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के निकट पहाड़ियों से बोल्डर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 जुलाई 2024)

जोशीमठ। सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में मानसून की दस्तक के बाद आज मौसम खुश गवार बना हुआ है,बावजूद इसके हाईवे पर बिन बारिश पहाड़ियों से बोल्डर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, जिसके चलते यात्री वाहनों सहित सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने लोगों को भी खतरा बना हुआ है, दरअसल आज सुबह जोशीमठ के प्रवेश द्वार चुंगी धार पालिका कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के समीप बद्रीनाथ हाईवे पर चट्टान दरकने से सड़क बाधित हो गई।

आप देख सकते है इन तस्वीरों में किस तरह बिन बारिश पहाड़ियों के दरकरने का सिलसिला जारी है बद्रीनाथ हाईवे पर आज सुबह जब जोशीमठ के निकट चुंगी धार के पास बद्रीनाथ हाईवे के ऊपर कुछ इस तरह चट्टान दरकी है, सड़क पर बोल्डर गिरने से पहले धीरे धीरे पहाड़ी से चट्टान दरकने की आवाज आने ओर एक एक करके पत्थर गिरने के कारण जहां जोगी धारा प्वाइंट की तरफ मॉर्निंग वॉक करने निकले कुछ स्थानीय युवा सहित कई यात्री वाहन बाल बाल बचे सड़क बंद होने से हाईवे के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई इधर जेसीबी मशीन द्वारा बोल्डर हटाकर सड़क खोलने का काम ज़ारी है।

About Author

You may have missed

Share