गोपेश्वर पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने किया अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 दिसम्बर 2022)
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आज नवागंतुक स्वयंसेवियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम एवं एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्राचार्य प्रो . रचना नौटियाल ने कहा कि एन.एस.एस. छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण करने में एक सार्थक मंच है। और हर छात्र को एनएसएस से जुड़ कर अपने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयास करना चाहिऐ।
प्रकोष्ठ की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ बन्दना लोहनी ने कहा कि एनएसएस छात्र छात्राओं में प्रखर राष्ट भावना एवं समाज सेवा की भावना का विकास करती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा ने कहा कि एनएसएस की गतिविधियां स्वयं सेवियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शन सिंह नेगी ने इससे पूर्व एनएसएस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस की स्थापना देशभक्त युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी। कार्यक्रम में गोपेश्वर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं सेवकों को महिला सुरक्षा हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा तैयार गौरा एप की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात समस्त स्वयंसेवकों द्वारा पूरे महाविद्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, सह सचिव पवन सिंह, कार्यकारिणी किशन सिंह सदस्य आदि उपस्थित रहे ।