लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स के तत्त्वधान में मनाया गया रन फॉर यूनिटी/राष्ट्रीय एकता दिवस. कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी आर राजवंशी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की सपथ दिलाकर की गई राष्ट्रीय एकता दिवस के सन्दर्भ मे बताया गया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और ‘लौहपुरुष’ कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज, 31 अक्टूबर 2022 को 147वीं जयंती है. उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. वह भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे. सरदार पटेल को रियासतों के भारतीयों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की याद में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था और इस दिन (National Unity Day) को 2014 से हर साल मनाया जा रहा है.
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार द्वारा किया गया, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. डॉ. एसपी मधवाल द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज भारत रत्न, लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। भारत के बिस्मार्क और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल 565 रियासतों के विलय के लिए जाने जाते हैं। सरदार पटेल भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। इसके उपरांत महाविद्यालय स्तर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम अंकित बुढाकोटि, द्वितीय सचिन, तृतीय प्रियांशु तथा छात्रा वर्ग में प्रथम अंजली, द्वितीय तनुजा एवं तृतीय काजल रहे.
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. कमल कुमार, डॉ. विनीता देवी (रोवर्स रेंजर्स प्रभारी), डॉ. गुंजन आर्य (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो), डॉ. शिप्रा, डॉ. पवनीका चंदोला, डॉ. संजय मदान, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. वीके सैनी, डॉ. अजय रावत, डॉ. वन्दना बहुगुणा, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. शहजाद, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. सुभम काला, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. शेफाली रावत, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. रेखा यादव, डॉ. आरके सिंह, अंजली, विमल रावत एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।