कोटद्वार में निकट GMOU की बस फिर हुई खराब, दूसरी बस मंगाई तो रास्ते में दो टायर निकल गए तब मंगाई तीसरी बस
पौडी जनपद के सिमड़ी में हालही में हुई बस दुर्घटना के बाद भी जीएमओयू द्वारा लगातार अपने यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आपको बता दें कि कल दोपहर कोटद्वार जीएमओयू बस अड्डे से चलकर रिखणीखाल के लिए निकली बस फतेहपुर के पास खराब हो गई, जिसके बाद इसकी सूचना कोटद्वार जीएमओयू कार्यालय को दी गई और दूसरी बस मंगवाई गई। जो कुछ ही दूरी पर पहुंची थी की उस दूसरी बस के भी दोनों पहिये निकल गए, हालाकि गाड़ी को लहराता देख ड्राइवर से गाड़ी साइड लगा दी थी और बंद करते ही दोनो टायर निकल गए थे। जिस कारण इसमें ड्राइवर और सहायक को कोई नुकसान नहीं हुआ। और तब जीएमओयू द्वारा तीसरी बस भेजी गई। इस संबंध के एआरटीओ कोटद्वार पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जिस बस के टायर निकले है वो कुछ दिन पहले ही कर्णप्रयाग से फिटनेस एनओसी लेकर कोटद्वार पहुंची थी। इस बस का पंजीकरण भी एआरटीओ कार्यालय कर्णप्रयाग से है। हैरानी की बात है की इतना कुछ होने के बाद भी जीएमओयू की स्तिथि में कोई बदलाव आता नही दिख रहा। जीएमओयू हर दिन हजारों यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।