स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में PTA की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन…….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 दिसम्बर 2024)

अल्मोड़ा।  स्व0 श्री मदन मोहन उपाध्याय स्वतंत्रता सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में अभिभावक- शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की पुरानी कार्यकारिणी की समयावधि पूर्ण होने के कारण नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रकाश चंद्र ने बैठक के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि अभिभावको और शिक्षकों के मध्य संवाद होना आवश्यक है जिससे विद्यार्थी के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए सुगम वातावरण तैयार किया जा सके। तत्पश्चात नव कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सी0पी0 जोशी को अध्यक्ष पद पर, उपाध्यक्ष पद पर अनीता तथा कोषाध्यक्ष पद पर  प्रमोद चौधरी को चयनित किया गया। अध्यक्ष सीपी जोशी  ने बताया कि छात्रों के लिए अभिभावक और शिक्षक एक सेतु का कार्य करते है इस सेतु को मजबूत बनाने के लिए दोनों की महत्वपूर्ण सहभागिता होती है। इसी क्रम में उपाध्यक्ष अनीता ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं के उन्नयन हेतु अभिभावकों एवं शिक्षको के मध्य चर्चा की जानी चाहिए तथा कोषाध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया कि बैठक में अभिभावकों ने अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा करना चाहिए। जिससे हम अपने पाल्य की सही देखभाल कर सकेंगे।

मंच संचालन डॉ0 सुमन गढ़िया द्वारा किया गया। अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ0 उपासना शर्मा के संबोधन के बाद समापन की घोषणा की गई। बैठक में प्रो0 नाज़िश खान, डॉ0 अंचलेश कुमार, डॉ0 पूनम पंत, डॉ0 अंजुम अली, डॉ0 भावना पंत डॉ प्रणवीर चौहान तथा समस्त NSS स्वयंसेवी, रोवर्स रेंजर छात्र-छात्राएं एवं NCC कैडेट उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Share