नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पौड़ी : जनपद पौड़ी की नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा किया गया पुलिस लाइन का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनपद पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात शस्त्रागार, स्टोर कार्यालय, मनोरंजन कक्ष, पुलिस बैरक, फायर स्टेशन,भोजनालय, दूरसंचार रेडियो केंद्र व पुलिस लाइन आवासीय परिसरों आदि शाखाओं का निरीक्षण किया।
एसएसपी श्वेता चौबे ने शस्त्रागार में शस्त्रों की साप्ताहिक साफ सफाई करने शस्त्रों का रखरखाव एवं आरमोरर को छोटे वेपन पिस्टल को चीता मोबाईल में ड्यूटी कार्यरत कर्मियों को वितरित करने। स्टोर कार्यालय में कोविड़ के समय मास्क, सैनिटाइजर, काढ़ा एक्सपायर डेट देखकर आदि जरूरी सामान थानों/महिला हेल्प डेस्क को वितरित करने तथा स्टोर में जो निष्प्रयोज्य सामान/पुराने कम्पयूटर आदि की जल्दी से नीलामी करने के दिए निर्देश। साथ ही पुलिस भोजनालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं जवानों को स्थानीय उत्पादों के व्यंजन सप्ताह में एक बार अवश्य उपलब्ध कराएं जाने के भी निर्देश दिए।
एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन मे बन रहें नये भवनों का निरीक्षण किया गया व निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व समय से कार्यों को पूरा करने के लिए समय-समय पर कार्यदायी संस्था को निर्देश देने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे ने रेडियो कार्यालय को प्रत्येक दिवस चीता मोबाइल/सीटी पेट्रोल वाहन की लोकेशन हेतु चार्ट बनाकर व्हाटसप के माध्यम से भेजने हेतु निर्देश दिये तथा अपर पुलिस अधीक्षक संचार को पुलिस लाइन में बन रहें पोलनेट,रेडियों संचार कार्यालय भवनों का त्वरित गति निर्माण करने हेतु आदेशित किया गया।
एसएसपी श्वेता चौबे ने परिवहन शाखा में निष्प्रयोज्य वाहन/सामान/निष्प्रयोज्य बैटरी आदि की नीलामी की कार्यवाही करने हेतु प्रभारी परिवहन शाखा को निर्देशित किया गया एवं पुलिस कर्मियों का समय-समय पर स्वाथ्य परिक्षण कराने व योगा,पीटी, रन/वॉक, शस्त्र अभ्यास करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही एसएसपी ने फायर स्टेशन पर आपदा/आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुँचने हेतु प्रभारी फायर सर्विस को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एसएसपी श्वेता चौबे ने उपभोक्ता/सीपीसी कैन्टीन/आटा चक्की का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश। इसके उपरांत एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार एवं समस्त सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

About Author

Share