अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (27 नवम्बर 2022)

 

चमोली। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष नसबंदी पखवाड़े की थीम ”अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी” है। पुरुष नसबंदी के बारे में जनमानस में फैली भ्रांतियों को दूर किये जाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का एक स्थाई एवं सुरक्षित उपाय है। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों तथा राजकीय चिकित्सालय में विशेष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकासखंड दशोली में 28 नवंबर ,कर्णप्रयाग एवं नंदानगर घाट में 29 नवंबर, देवाल थराली, नारायणबगड़ में 1 दिसंबर, जोशीमठ में 2 दिसंबर, गैरसैण एवं पोखरी में 3 दिसंबर को पुरुष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

About Author

Share