4 मार्च को मुख्यालय में उमड़ेगा जनजाति समुदाय का रेला भोटिया समाज पर अनैतिक टिपण्णी का है मामला, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (01 मार्च 2023)

गोपेश्वर। 

चमोली जनपद के जनजाति समुदाय प्रस्तावित 4 मार्च के प्रदर्शन को ब्यापक बनाने हेतु ग्रामीणों को एकजुट करने में जुट गया है। समुदाय के पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित समाज के प्रबुद्ध जन गांव – गांव भ्रमण कर महिलाओं व युवाओं को जागरूक कर आंदोलन में प्रतिभाग करने की अपील कर रहे हैं। समाज का एक दल जहां बिजार, सैतोली, घाट ,कुमारतोली, थिरपाक, पवनकीला , गोलबाजार, इंदिरा नगर, गंगतोली, तेफना, मंगरोली, मुनियाली, झुलाबगड़, निंगोली, सोनला, देवलीबगड़, कालेश्वर , सैकोट, घुडसाल,पुरसारी,मैठाणा,डिडौली आदि गांवों में जन सम्पर्क कर रहा है, वहीं दूसरे दल में सामिल धर्मेंद्र सिंह पाल, देवेंद्र सिंह दीपू, मंगलसिंह राणा प्रधान मलारी, रामसिंह राणा तेफना ,बटन सिंह राणा प्रधान प्रतिनिधि जेलम , लक्ष्मण सिंह रावत प्रधान कोशा पाखी पीपलकोंटी क्षेत्र में ग्रामीणों को एकजुट करने मर अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

आंदोलनकारियों को लाने एवम् ले जाने हेतु व्यवस्था के लिए जिन व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई है।उनकी सूची एवम् मोबाइल नंबर कल सार्वजनिक कर दी जाएगी ।ताकि व्यवस्था में कोई कसर न रहे। भ्रमण के दौरान दल के सदस्य समुदाय के लोगो से मृदुभाषी के साथ संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। बताया जा रहा है की यह आंदोलन किसी जाति व समुदाय के प्रति नहीं है, बल्कि गैर जिम्मेदार बयानबाजी करने वाले ब्यक्ति मात्र से है। लोकतान्त्रिक ढंग से आंदोलन के अधिकार का प्रयोग करते हुए शासन प्रशासन तक समुदाय की बात पहुंचाने का प्रयास है। दूसरी ओर जनजाति महिलाओं के दल में शामिल जानकी देवी राणा, स्वारी देवी, कमला देवी, देवकी देवी, उमा देवी मोल्फा, रेखा देवी, माहेश्वरी देवी, छछरी देवी, गीता देवी, डुका देवी, कमला देवी सुरमा देवी, दीपा देवी, सावित्री देवी आदि महिलाओं के बीच जा कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।

बताते चलें कि हरिद्वार के एक सरकारी महाविद्यालय में तैनात सहायक प्रोफेसर द्वारा इंटरनेट मिडिया में चमोली के जनजाति समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कि गईं, जिसको लेकर समुदाय के ग्रामीणों में आक्रोष है। समुदाय के जागरूक लोगों द्वारा पुलिस को पत्र प्रेषित कर एक माह के भितर आरोपी शिक्षक पर विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने कि अपील कि गईं थी किन्तु तय समय पर वांछित कार्यवाही नहीं किये जाने पर समुदाय के जागरूक प्रतिनिधियों ने 18 फरवरी को चमोली पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर एस टी / एस सी एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 मार्च से पूर्व आरोपी को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर ब्याक प्रदर्शन व आंदोलन कि चेतावनी दी है।

About Author

Share