शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में लगे माता के जयकारे, भजन-कीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय

कोटद्वार । शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का माता रानी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह पांच बजे से भीड़ बढ़ती रही। साथ ही भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय रहा। सबसे ज्यादा माता के भक्तों की भीड़ देवी रोड़ स्थित प्राचीन देवी मंदिर पर रही। इसके अलावा आमसौड  स्थित दुर्गा देवी मंदिर, श्री सिद्धबली मंदिर, आमपडाव स्थित सिंदुरा माता मंदिर आदि मंदिरों पर भक्तों ने पूजा अर्चना की। श्री सिद्धबली बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी केके दुदपुडी ने बताया कि मंगलवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही नवरात्रि का समापन होगा। मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं। इस दिन भी कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है।

About Author

Share