विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम/गोष्ठी का आयोजन
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 दिसम्बर 2022)
चमोली। दिनांक 18-12-2022 को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद चमोली के समस्त थाना/कोतवाली में पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित गणमान्य एवं अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को थाना/कोतवाली प्रभारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई तथा विस्तार से विचार विमर्श कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्या पूछी व उनका समाधान किया गया एवं सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखण्डता अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग एंव उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के सहयोग से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जनजागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित पत्रिका वितरित की गयी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के जन, अभियोजन के प्रतिनिधि, विद्वान अधिवक्ता गण, पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।